नई दिल्ली, एजेंसियां। शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम रविवार को जिम्बाब्वे दौरे की आखिरी टी20 मैच में जिम्बाब्वे से भिड़ेगी। यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा।
टीम इंडिया पहले ही 3 – 1 से सीरीज जीत चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश पांचवें टी20 मैच को जीतकर सीरीज को 4 – 1 से अपने नाम करने की होगी।
भारत ने चौथे मैच में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल की अटूट साझेदारी के बदौलत भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली।
टी20 क्रिकेट में भारत दूसरी बार किसी टीम को दस विकेट के अंतर से हराया है । शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की यह पहली सीरीज जीत है।
चौथे टी20 में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 53 गेंदों पर 93 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 39 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
गिल इस सीरीज में अभी तक टॉस जीतते आए हैं। वह लगातार इस सीरीज में 4 टॉस जीत चुके हैं। अपनी कप्तानी में सीरीज जीतने के साथ साथ गिल इस टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
सीरीज का पहला मैच छोड़ दें तो, बाकी के तीनों मैचों में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
पांचवें टी20 के लिए इंडियन प्लेइंग 11 में बदलाव की गुंजाइश बेहद कम
पांचवें और आखिरी टी20 मैच में इंडियन प्लेइंग इलेवन में बुदलाव की गुंजाइश बेहद कम है। इस दौरे पर भारत की ओर से तुषार देशपांडे, रियान पराग, अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और साई सुदर्शन सहित 5 खिलाड़ी डेब्यू कर चुके हैं।
देशपांडे ने चौथे मैच से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया। तुषार देशपांडे ने अपने डेब्यू मैच में एक विकेट लिया।
इसे भी पढ़ें