Women’s World Cup 2025:
अमरावती, एजेंसियां। विजयवाड़ा (वाइजैग) में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का रोमांचक मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू हो गया है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए भेजा। भारतीय ओपनर्स स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल क्रीज पर हैं। पहले ही ओवर में प्रतिका ने चौका जड़ा और भारतीय टीम ने अपने शुरुआत को मजबूती दी। चौथे वेन्यू पर यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में स्मृति मंधाना, प्रतीका रावल, हरलीन देओल, कप्तान हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, श्री चरनी और क्रांति गौड़ शामिल हैं। भारतीय टीम ने अपने पिछले दोनों मैच जीतकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है।
साउथ अफ्रीका की ओर से मारिजन कैप महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, जो भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे खेलने का रिकॉर्ड बनाने जा रही हैं। वहीं, शबनम इस्माइल 36 विकेटों के साथ टीम की टॉप विकेट टेकर हैं और इस मैच में रिकॉर्ड की बराबरी कर सकती हैं।
हरमनप्रीत कौर
मौजूदा मैच में कई व्यक्तिगत रिकॉर्ड भी बन सकते हैं। हरमनप्रीत कौर 84 रन बनाने के बाद महिला वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरी करने वाली तीसरी खिलाड़ी बन सकती हैं। वहीं, स्मृति मंधाना 94 रन बनाते ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 1000 रन पूरे कर सकती हैं।भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत में मंधाना और ब्रिट्स के आमने-सामने आने की संभावना है, जो महिला वनडे क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा शतक बनाने के रिकॉर्ड की भी दृष्टि से महत्वपूर्ण होगी। भारतीय टीम मजबूत शुरुआत के साथ स्कोर बोर्ड पर दबदबा बनाने की कोशिश में है।
इसे भी पढ़ें