Asia Cup 2025:
दुबई, एजेंसियां। एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर 9वीं बार एशियन चैंपियन बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मैदान पर शानदार प्रदर्शन के बावजूद ट्रॉफी समारोह ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया।
भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से किया इनकार
भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) प्रमुख और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया। इसके कारण पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन लगभग दो घंटे तक अटका रहा। नकवी लगातार टीम का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई खिलाड़ी मंच पर नहीं आया। अंततः ट्रॉफी ड्रेसिंग रूम के अंदर ले जाई गई।
टीम इंडिया ने जमकर मनाया जश्न
मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने जीत का पूरा आनंद लिया। हार्दिक पांड्या ने कप्तान रोहित शर्मा की नकल करते हुए मजेदार अंदाज में ट्रॉफी की ओर बढ़ते हुए टीम को हंसी-ठहाके में डुबो दिया। खिलाड़ी मैदान पर झूमते रहे और जीत का जश्न मनाया।
पाकिस्तान को दिखाया आईना
भारतीय खिलाड़ियों ने न तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और न ही नकवी से कोई औपचारिकता निभाई। टूर्नामेंट के दौरान भारत-पाक मैचों में टीम इंडिया ने पहले भी विरोधी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज किया था। इस फाइनल जीत के साथ भारत ने न केवल एशिया कप का खिताब जीता बल्कि पाकिस्तान को ट्रॉफी समारोह में भारी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।
इसे भी पढ़ें