धनबाद। विधानसभा व लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एग्यारकुंड प्रखंड के स्कूलों के शिक्षकों को रविवार को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन प्रखंड कार्यालय सभागार में किया गया।
समारोह में बतौत मुख्य अतिथि धनबाद की सिविल जज सत्यभामा कुमारी, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बीडीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी मधु कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थीं।
समारोह में लोकसभा व विधानसभा चुनाव में निष्ठापूर्वक कार्य सम्पादन करने वाले शिक्षक प्रमोद कुमार झा, अरुण कुमार सिंह, राजीव रंजन मिश्रा, पुरूषोत्तम कुमार सिंह व कन्हैया सिंह को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
मौके पर एग्यारकुंड सीओ कृष्ण कुमार मरांडी, उप प्रमुख विनोद दास, मुखिया काकुली मुखर्जी, विमल रवानी, अधिवक्ता कृष्णकांत सिंह, नीरज गोयल आदि उपस्थित थे
इसे भी पढ़ें