Teacher Recruitment Scam:
कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे और उन्हें जेल भेजने की मांग की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दावा किया कि ममता शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में जेल जाने वाली दूसरी मुख्यमंत्री होंगी। इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे दिवंगत ओम प्रकाश चौटाला ऐसे ही एक मामले में 2013 में जेल गए थे।
Teacher Recruitment Scam: सुप्रीम कोर्ट ने भी भर्ती को अवैध बताया:
3 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने स्कूल भर्ती घोटाले से जुड़े कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा। हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (WBSSC) की 2016 में 25 हजार शिक्षकों और गैर-शिक्षकों की नियुक्ति को अवैध बताते हुए भर्ती रद्द कर दी थी।
इसे भी पढ़ें
Mamata Banerjee: बीजेपी ने कहा, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी जाएंगी जेल