10 जून तक आयोग ने फिर दिया मौका
रांची। राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में सहायक आचार्य के पदों पर होनेवाली नियुक्ति में 12,798 अभ्यर्थियों ने चौथे पत्र के अंतर्गत विषय का विकल्प नहीं दिया।
यह स्थिति तब है, जबकि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने विकल्प के लिए अपनी वेबसाइट पर लिंक जारी किया था।
तो विकल्प पर खुद निर्णय लेगा आयोग
विकल्प नहीं चुनने वाले छात्रों के लिए जेएसएससी ने फिर मौका दिया है। उन्हें 10 जून तक फोर्थ पेपर का विषय चुनकर आयोग में आवेदन देना होगा।
आयोग ने यह भी हिदायत दी है कि किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आयोग ने यह भी कहा है कि 10 जून तक आवेदन नहीं देने पर आयोग स्वयं विकल्प पर निर्णय लेगा।
25 से 28 मई तक दिया गया था अंतिम अवसर
झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय चरण में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के तहत कक्षा छह से आठ के पदों के विरुद्ध आवेदन करनेवाले अभ्यर्थियों को चौथे पत्र के विषय का विकल्प देना था।
इसके लिए पहले 17 मई से 23 मई तक समय सीमा निर्धारित किया गया था। 25 से 28 मई तक अंतिम अवसर प्रदान किया गया।
इसके बाद भी इतने अभ्यर्थियों ने आयोग द्वारा जारी लिंक पर विकल्प नहीं दिया है।
इसे भी पढ़ें
झारखंड में 12 जून से शुरू होगी 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया