नयी दिल्ली, एजेंसियां : टाटा संस ने खुले बाजार में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के 9,300 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए हैं।
बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी गई।
सूचना के अनुसार, टाटा संस ने 19 मार्च को टीसीएस की 0.65 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 234 लाख शेयर बेचे हैं।
19 मार्च को टीसीएस के शेयर के बंद भाव 3,977.55 रुपये के आधार पर यह बिक्री 9,307.46 करोड़ रुपये बैठती है।
इसे भी पढ़ें
वेदांता को विस्तार परियोजनाओं से राजस्व में छह अरब डॉलर वृद्धि की उम्मीद