Tata Motors:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने एक बड़ा अधिग्रहण करने का ऐलान किया है। कंपनी ने बुधवार को घोषणा की वह इटली की कमर्शियल व्हीकल निर्माता Iveco Group N.V. को करीब 3.8 अरब यूरो (लगभग ₹38,240 करोड़) में खरीदेगी। यह डील पूरी तरह नकद होगी और डिफेंस यूनिट को छोड़कर पूरी कंपनी का अधिग्रहण होगा।
टाटा मोटर्स:
टाटा मोटर्स इस अधिग्रहण के तहत 27 करोड़ से अधिक सामान्य शेयरों को खरीदने के लिए स्वैच्छिक निविदा पेशकश (voluntary tender offer) लाएगी। इसमें प्रति शेयर 14.1 यूरो का भुगतान नकद किया जाएगा। इस प्रस्ताव की शर्त है कि कम-से-कम 80% शेयर धारकों को यह स्वीकार्य हो।टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि “टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल डिवीजन के अलग होने के बाद यह अधिग्रहण कंपनी के लिए स्वाभाविक अगला कदम है। इससे टाटा मोटर्स भारत और यूरोप को दो रणनीतिक घरेलू बाजार बनाकर ग्लोबल स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकेगी।”
Iveco ग्रुप की चेयरपर्सन:
Iveco ग्रुप की चेयरपर्सन सुझेन हेवुड ने इस अधिग्रहण को ‘दो समान विज़न रखने वाली कंपनियों का रणनीतिक मेल’ बताया। उन्होंने कहा कि यह डील स्थायी मोबिलिटी के क्षेत्र में एक नई शुरुआत होगी।हालांकि, इस बड़ी घोषणा के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट देखी गई। बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.47% टूटकर ₹668.40 पर बंद हुआ, जबकि दिन के कारोबार के दौरान यह ₹691.95 के उच्च स्तर तक गया था।
टाटा मोटर्स का यह अधिग्रहण भारत की किसी कंपनी द्वारा यूरोपीय ऑटो सेक्टर में की गई अब तक की सबसे बड़ी डील्स में से एक मानी जा रही है। यदि नियामकीय मंजूरी समय पर मिलती है, तो यह डील 2026 की शुरुआत में पूरी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें
टाटा मोटर्स के शेयर 11.61% गिरकर 542.55 रुपये, JLR ने अमेरिका को गाड़ियों की शिपमेंट रोकी