मुंबई, एजेंसियां। टाटा मोटर्स ने आज यानी 19 जून को अपने सभी कॉमर्शियल व्हीकल्स के दाम 2% तक बढ़ाने का ऐलान किया है।
बढ़े हुए दाम 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होंगे। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है।
टाटा मोटर्स ने बताया कि कमोडिटी प्राइस में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला लिया गया है।
कंपनी का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी सभी कॉमर्शियल व्हीकल्स की रेंज पर लागू होगी और अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के अनुसार बढ़ोतरी अलग-अलग होगी।
टाटा मोटर्स के शेयर ने एक साल में 73.77% का रिटर्न दिया
आज टाटा मोटर्स का शेयर 0.29% गिरावट के साथ 983 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पिछले एक महीने में टाटा मोटर्स के शेयर में 3.40% की तेजी देखने को मिली है।
वहीं,पिछले 6 महीने में यह शेयर 34.93% और एक साल में 73.77% का रिटर्न दिया है।
इसे भी पढ़ें
टाटा मोटर्स ने सेफ्टी पर फोकस किया, तो मुनाफा 1000 फीसदी बढ़ा