Tata Group:
नई दिल्ली, एजेंसियां। इस साल टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनियों ट्रेंट और टीसीएस के शेयरों का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा है। 2025 में दोनों कंपनियों के शेयरों में 25 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई है। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस के शेयर करीब 25% नीचे आ गए हैं, जबकि टाटा ग्रुप की रिटेल फर्म ट्रेंट के शेयर लगभग 30% तक गिर गए हैं। ट्रेंट, जो ‘जूडियो’ और ‘वेस्टसाइड’ जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स चलाती है, इस साल निवेशकों को बड़ा झटका दिया है।
टीसीएस का शेयर
टीसीएस का शेयर 2008 की वैश्विक आर्थिक मंदी में भी करीब 55% गिर गया था, लेकिन तब इसे पांच साल में दोगुना रिटर्न देने वाला माना जाता था। पिछले वर्षों में टीसीएस ने लगभग 800% रिटर्न भी दिया है। हालांकि, इस साल आईटी सेक्टर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते प्रभाव और अमेरिकी क्लाइंट्स द्वारा खर्चों में कटौती के चलते भारी झटका लगा है। टीसीएस को नए प्रोजेक्ट्स मिलने में दिक्कतें आ रही हैं, और कंपनी ने हाल ही में लगभग 12,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है। इसके अलावा, तिमाही नतीजे भी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे, जिससे निवेशकों की निराशा बढ़ी है।
ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल
ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल ने टीसीएस का टारगेट प्राइस 3820 रुपये से घटाकर 3780 रुपये कर दिया है और कंपनी की आय व मुनाफे पर दबाव की बात कही है। गोल्डमैन सैक्स ने भी टीसीएस की रेटिंग डाउनग्रेड की है। हालांकि टीसीएस प्रबंधन ने वित्त वर्ष 2025-26 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है और कहा है कि दूसरी तिमाही के नतीजे मजबूत आ सकते हैं यदि बाजार की स्थिति सुधरती है।
इसे भी पढ़ें