Tampering with Land Records:
Tampering with Land Records: डीजीपी ने दर्ज केस की समीक्षा की
रांची। जमीन के रिकॉर्ड में छेड़छाड़ और जालसाजी को लेकर दर्ज केस की समीक्षा पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने अपने कार्यालय में की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सीआइडी और रांची जिला के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैसे सभी केस जो लैंड रिकॉर्ड में छेड़छाड़ और जालसाजी से संबंधित हैं, उन सभी केस में जल्द से जल्द अनुसंधान पूरा कर रिपोर्ट तैयार की जाये।
Tampering with Land Records:
ऐसे केस में तकनीकी साक्ष्य एकत्र करने के लिए डिजिटल गड़बड़ियों के उदभेदन के लिए तकनीकी विशेषज्ञों के साथ आधुनिक तकनीकी उपकरण का उपयोग किया जाये। ऐसे केस में निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश डीजीपी ने दिया।
Tampering with Land Records: रणनीति बनाकर रोकें जमीन का फर्जीवाड़ाः
डीजीपी ने भविष्य में जमीन फर्जीवाड़े की रोकथाम के लिए विशेष रणनीति बनाकर कार्य करने को कहा। समीक्षा बैठक के दौरान रांची जोनल आइजी अखिलेश झा, सीआइडी आइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, डीआइजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा, सीआइडी एएसपी दीपक कुमार सहित रांची जिला और सीआइडी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें