Taapsee Pannu:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू ने शादी के डेढ़ साल बाद अपने पति और बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियस बो के साथ एक खास NGO ‘नन्ही कली प्रोजेक्ट’ का दौरा किया, जहां उनका एक भावुक और शानदार स्वागत हुआ। इस दौरान उन्होंने एक पारंपरिक रस्म निभाई, जो आमतौर पर तब की जाती है जब शादी के बाद एक लड़की पहली बार अपने मायके लौटती है।
तापसी ने शेयर इंस्टाग्राम पर वीडियो
तापसी ने इस खास मौके का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें वे और उनके पति मथायस महिलाओं के बीच बैठे नजर आ रहे हैं। महिलाओं ने तापसी के सिर पर दुपट्टा रखा, उन्हें गेंदे के फूलों की माला पहनाई और फल-मिठाइयों के साथ उपहार भी भेंट किए। तापसी ने वीडियो के साथ एक भावुक वॉयसओवर भी दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि वे और मथायस इस ‘नन्ही कली’ लड़कियों और उनके परिवारों से कई सालों से जुड़े हुए हैं, लेकिन यह उनकी शादी के बाद पहली मुलाकात थी, इसलिए यह यात्रा उनके लिए खास थी। उन्होंने कहा कि ‘कुछ अच्छा करो तो रिटर्न में भी अच्छा मिलता है’ और वे इस मौके पर बहुत सारी दुआएं लेकर जा रही हैं।
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू ने मार्च 2024 में अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड मैथियस बो से उदयपुर में गुपचुप शादी की थी, जिसकी खबर सुनकर सभी हैरान रह गए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी ने हाल ही में ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ फिल्म में काम किया है, जिसमें सनी कौशल और विक्रांत मैसी भी थे। इसके अलावा, वे समाज सेवा में भी सक्रिय हैं और पहले ही ‘नन्ही फाउंडेशन’ के तहत 100 बच्चियों को गोद ले चुकी हैं। तापसी का यह कदम उनके सामाजिक कार्यों और संवेदनशीलता को दर्शाता है, जिससे वे केवल अपनी फिल्मी दुनिया में ही नहीं बल्कि समाज में भी एक सकारात्मक छाप छोड़ रही हैं।
इसे भी पढ़ें
विजय देवरकोंडा की तबीयत बिगड़ी, डेंगू के कारण अस्पताल में हुए भर्ती