एंटीगुआ,एजेंसियां। टी-20 वर्ल्ड कप में आज से सुपर-8 स्टेज शुरू हो रहा है। 18 जून तक 40 मैच हो चुके हैं। इनमें
अभी तक टॉप-10 रहे बैटर और बॉलर में एक भी भारतीय नहीं है। 16 प्लेयर्स ने 5 या उससे ज्यादा सिक्स लगाए हैं। इनमें भी कोई भारतीय नहीं है।
टीम इंडिया से सबसे ज्यादा 4 सिक्स रोहित शर्मा के हैं। पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी ने भी इतने ही सिक्स लगाए हैं।
अब तक हुए 40 मैच में 12 बार 100 से कम स्कोर बना है। इन सबके बावजूद टीम इंडिया ने अपने सभी ग्रुप मैच जीते हैं।
ग्रुप स्टेज में 16 प्लेयर्स ने 100 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन इनमें एक भी भारतीय नहीं रहा। ऋषभ पंत 96 रन के साथ टीम के टॉप रन स्कोरर रहे।
पहले राउंड से बाहर हुई पाकिस्तान टीम के बाबर आजम ने 122 और मोहम्मद रिजवान ने 110 रन बनाए। अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज 167 रन बनाकर टॉप पर रहे।
ग्रुप स्टेज में 26 अर्धशतक लगे, लेकिन एक भी प्लेयर शतक नहीं लगा सका। भारत से सूर्यकुमार यादव 50 और रोहित शर्मा ही 52 रन बना सके।
इनके अलावा 3 मैच में किसी भी भारतीय प्लेयर ने फिफ्टी नहीं लगाई। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने आखिरी ग्रुप मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 98 रन बनाए, यह अब तक का हाईएस्ट स्कोर है।
ग्रुप स्टेज में 8 खिलाड़ियों ने 8 या उससे ज्यादा विकेट लिए, इनमें भी कोई भारतीय शामिल नहीं रहा।
हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह 7-7 विकेट लेकर भारत के टॉप बॉलर्स हैं, लेकिन खराब इकोनॉमी के कारण टॉप विकेट टेकर्स में हार्दिक की रैंक 12 और अर्शदीप की 14 है।
अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए।
इसे भी पढ़ें
T20 World Cup Super 8 : सुपर 8 का हो गया ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल