सुपर ओवर में हुआ मैच का फैसला
न्यूयार्क, एजेंसियां। पहली बार टी-20 वर्ल्डकप होस्ट कर रहे और पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहे अमेरिका ने इतिहास रच दिया है।
2009 की चैंपियन पाकिस्तान को अमेरिका ने सुपर ओवर में हराया।
मैच रोमांचक था और आखिरी ओवर तक मैच का विजेता तय नहीं हो पाया। फैसला सुपर ओवर में हुआ।
ये इस वर्ल्ड कप का दूसरा सुपर ओवर मुकाबला था। इससे पहले नामीबिया ने ओमान को सुपर ओवर में हराया था।
भारतीय खिलाड़ियों से सजी है अमेरिका की टीम
बता दें कि अमेरिका की कप्तानी गुजरात में जन्मे मोनांक पटेल कर रहे हैं, वे भारत में गुजरात की अंडर-19 टीम से खेल चुके हैं। इस टीम में आठ भारतीय खिलाड़ी हैं।
टीम में सौरभ नेत्रवल्कर हैं, जो 2010 में भारत की ओर से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं।
हरमीत सिंह 2010 और 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। वहीं, जसदीप 2011 अंडर-19 वर्ल्ड कप के संभावितों में रहे हैं।
इतिहास बनाने वाली अमेरिकी टीम में इन चारों का योगदान रहा है। खासतौर से मोनांक और नेत्रवल्कर का।
मात्र 159 रन का टारगेट दिया पाकिस्तान ने
पाकिस्तान ने अमेरिका को 159 रन का टारगेट दिया था। बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए।
उनके बाद ऑलराउंडर शादाब खान 40 रन का योगदान दिया। नोस्तुश केंजीगे ने 3 विकेट लिए और नेत्रवल्कर ने 2 विकेट।
अमेरिका की ओर से मोनांक ने फिफ्टी लगाई। एंड्रीस गॉस ने 35 और एरोन जोंस ने 36 रन बनाकर स्कोर टाई करा दिया।
इसके बाद सुपर ओवर में अमेरिका ने 17 रन बनाये, जबकि पाक टीम 13 रन ही बना सकी।
इसे भी पढ़ें