19 जून से शुरू होगा सुपर 8 का चरण
न्यूयार्क, एजेंसियां। अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहा T20 WC का आरम्भिक चरण अब समाप्ति की ओर है।
19 जून से टूर्नामेंट के सुपर 8 चरण शुरू होने वाला है। अब तक भारत समेत 5 टीमों ने सुपर 8 में इंट्री कर ली है।
जबकि कुछ स्थापित टीमों समेत 6 टीमों की टूर्नामेंट से विदाई हो गयी है। ग्रुप ए से भारत ने तीन मैच जीतकर सुपर 8 में जगह बनायी है।
ग्रुप बी में आस्ट्रेलिया ने भी तीन मैच जीते हैं। वह भी सुपर 8 में पहुंच चुका है। ग्रुप से दो टीमें सुपर 8 के लिए पक्की हो चुकी है।
वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान अब सुपर 8 के लिए तैयार हैं। ग्रुप डी से दक्षिण अफ्रीका सुपर 8 में पहुंच चुकी है।
6 टीमों का सफर खत्म
वहीं दूसरी ओर 6 टीमों का टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर खत्म हो चुका है। ग्रुप ए से भारत के बाद दूसरी टीम का अभी फैसला नहीं हुआ है।
इस ग्रुप से तकनीकी तौर पर कोई भी टीम बाहर नहीं हुई है। ग्रुप बी से नामीबिया और ओमान बाहर हो चुकी हैं।
ग्रुप सी से युगांडा, पापुआ न्यू गिनी और खिताब की प्रबल दावेदारों में शामिल रही न्यूजीलैंड को बाहर होना पड़ा है।
ग्रुप डी से श्रीलंका एलिमनेट हो चुका है। यानी टूर्नामेंट की दो प्रतिष्ठित टीमों का सफर खत्म हो चुका है।
तीन स्थान के 6 दावेदार
अब सुपर 8 में जगह बनाने के लिए सिर्फ 3 सीटें ही खाली हैं। इसके लिए मेजबान अमेरिका, पाकिस्तान, इंगलैंड स्कॉटलैंड, नीदरलैंड और बांग्लादेश की टीमें जोर लगा रही है।
ग्रुप ए से दूसरे स्थान के प्रबल दावेदारों में पाकिस्तान और मेजबान अमेरिका है, जो कि इस समय पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है।
पाकिस्तान इसी शर्त पर सुपर 8 में पहुंच सकता है कि आयरलैंड से अमेरिका हार जाये और पाकिस्तान अपना अंतिम मैच जीत जाये।
पाकिस्तान वैसे भी नेट रन रेट में अमेरिका से आगे है। अगर अमेरिका आयरलैंड को हरा देता है तो फिर पाकिस्तान की छुट्टी हो जायेगी।
वैसे अगर आयरलैंड दोनों ही टीमों को हरा देता है तो वह खुद तो सुपर 8 में नहीं पहुंचेगा। लेकिन तब भी पाकिस्तान बाहर हो जायेगा।
ग्रुप बी से इंगलैंड की सम्भावनाएं ज्यादा इसलिए हैं, क्योंकि इस ग्रुप से स्कॉटलैंड को अपना अंतिम मैच आस्ट्रेलिया से खेलना है जबकि अपने अंतिम मैच इंगलैंड नामीबिया के साथ आसान मुकाबले में है।
ग्रुप डी में बेहतर पोजिशन में बांग्लादेश ही दिखाई दे रही है, जिसने 2 मैच जीतकर 4 अंक हासिल किये हैं। उसे अपना अंतिम मैच नेपाल से खेलना है।
इसे भी पढ़ें