राजधानी दमिश्क पर विद्रोही गुटों का कब्जा
सीरिया, एजेंसियां। सीरिया में विद्रोही गुटों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया, जिसके बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग गए। सीरियाई PM ने विद्रोहियों को सत्ता सौंपने का प्रस्ताव दिया। 11 दिन से विद्रोही गुटों और सेना के बीच कब्जे की लड़ाई चल रही थी।
दमिश्क, दारा, अलेप्पो, हमा और होम्स पर इस्लामी चरमपंथी ग्रुप हयात तहरीर अल-शाम का कब्जा है। इसके साथ स्थानीय विद्रोहियों ने भी कब्जा किया है।
असद परिवार का 50 साल का शासन खत्म:
असद के सत्ता से हटने के साथ ही सीरिया में करीब 54 साल लंबे असद परिवार के शासन का अंत हो गया। बशर के पिता हाफिज अल-असद 1971 में सीरिया के राष्ट्रपति बने और अगले 29 साल तक पद पर रहे। साल 2000 में हाफिज की मौत के बाद बशर ने सत्ता संभाली।
इसे भी पढ़ें
अल-असद सरकार के गिरते ही सीरिया में ईरान के दूतावास पर हमला, सभी कर्मचारी सुरक्षित; रिपोर्ट में दावा