Sustainable Development:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत के लिए सस्टेनेबल डेवलपमेंट के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है, जहां उसने पहली बार संयुक्त राष्ट्र सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशन नेटवर्क (UNSDSN) की 10वीं रिपोर्ट में टॉप 100 देशों में जगह बना ली है। भारत अब 99वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि उसका स्कोर 67 अंक है। यह उपलब्धि पिछले वर्षों के मुकाबले एक बड़ी छलांग मानी जा रही है 2024 में भारत 109वें, 2023 में 112वें और 2022 में 121वें स्थान पर था। 2015 में संयुक्त राष्ट्र ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (SDGs) अपनाए थे, जिनका लक्ष्य 2030 तक किसी को भी विकास की दौड़ में पीछे न छोड़ना है।
Sustainable Development: रिपोर्ट में कुल
इस रिपोर्ट में कुल 167 देशों को रैंक किया गया है, जिसमें भारत ने पड़ोसी देशों से भी बेहतर प्रदर्शन किया है। चीन 49वें स्थान पर है (74.4 स्कोर), भूटान 74वें (70.5), नेपाल 85वें (68.6), श्रीलंका 93वें और बांग्लादेश 114वें (63.9) जबकि पाकिस्तान 140वें स्थान पर है (57 स्कोर)। रिपोर्ट के अनुसार, फिनलैंड लगातार चौथे साल पहले स्थान पर है, उसके बाद स्वीडन और डेनमार्क हैं। रिपोर्ट के मुख्य लेखक और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री जेफरी सैक्स ने कहा कि वैश्विक स्तर पर SDGs की प्रगति धीमी हो गई है और केवल 17% लक्ष्य ही 2030 तक पूरे होने की उम्मीद है।
Sustainable Development: रिपोर्ट में बताया
रिपोर्ट में बताया गया कि संघर्ष, संरचनात्मक कमजोरियां और संसाधनों की कमी इसके मुख्य कारण हैं। भारत की यह उपलब्धि इस बात का संकेत है कि वह सतत विकास, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समावेश और अर्थव्यवस्था को संतुलित करने की दिशा में सटीक कदम उठा रहा है। हालांकि, अब भी जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता जैसे क्षेत्रों में भारत सहित कई देशों को ठोस प्रयास करने की आवश्यकता है। यह रिपोर्ट भारत की वैश्विक साख को और मजबूत करती है।
इसे भी पढ़ें