Nepal PM Sushila Karki:
नई दिल्ली/काठमांडू, एजेंसियां। नेपाल में जारी राजनीतिक संकट और हिंसक प्रदर्शनों के बीच पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शुक्रवार रात उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। कार्की अब अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशीला कार्की को बधाई देते हुए कहा कि भारत नेपाल के भाई-बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Gen-Z प्रदर्शन के चलते प्रधानमंत्री ओली ने दिया इस्तीफा
यह घटनाक्रम तब हुआ जब भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ भड़के Gen-Z प्रदर्शन के चलते प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा। प्रदर्शनों के दौरान देशभर में हिंसा भड़क उठी। कई स्थानों पर होटलों में तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी की घटनाएं दर्ज की गईं, जिससे पर्यटन उद्योग को 25 अरब रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। अब तक की जानकारी के अनुसार, इन प्रदर्शनों में कम से कम 51 लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक भारतीय नागरिक भी शामिल है। नेपाल में यह राजनीतिक परिवर्तन ऐसे समय में हुआ है जब देश गंभीर आर्थिक संकट और सामाजिक अशांति से जूझ रहा है।
इसे भी पढ़ें
Electricity Man: भारत में पढ़ा ये इंजीनियर कहलाया नेपाल का ‘बिजली मैन’, अब PM की रेस में आया नाम