Suryakumar Yadav:
नई दिल्ली, एजेंसियां। 2025 एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा बीते मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई, जिसमें टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर मौजूद थे। टीम चयन को लेकर चर्चा तो रही ही, लेकिन इस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव की घड़ी ने सबका ध्यान खींचा। दरअसल, सूर्यकुमार यादव एक लिमिटेड एडिशन वाली घड़ी पहनकर पहुंचे थे, जिसमें भगवान राम, हनुमान जी और राम मंदिर की तस्वीरें थीं। इस घड़ी में डायल पर “जय श्री राम” लिखा था और इसका पट्टा भगवा रंग का था।
कौन सी है यह घड़ी?
यह घड़ी Jacob & Co. (जेकब एंड कंपनी) द्वारा बनाई गई है, जिसे “Epic X Skeleton Ram Janmabhoomi Titanium Edition” नाम दिया गया है। पूरी दुनिया में इस घड़ी के केवल 49 पीस बनाए गए हैं, जिनमें से एक सूर्यकुमार यादव के पास है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से 35 घड़ियां बिक चुकी हैं।
इस घड़ी की कीमत कितनी है?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस लिमिटेड एडिशन घड़ी की कीमत ₹34 लाख से ₹65 लाख के बीच है।
2025 एशिया कप का कार्यक्रम:
टूर्नामेंट की शुरुआत: 9 सितंबर 2025
भारत का पहला मैच: 10 सितंबर को UAE के खिलाफ
भारत बनाम पाकिस्तान: 14 सितंबर
भारत बनाम ओमान: 19 सितंबर
टीम इंडिया (एशिया कप 2025)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
शुभमन गिल (उपकप्तान)
अभिषेक शर्मा
तिलक वर्मा
हार्दिक पांड्या
शिवम दुबे
अक्षर पटेल
जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
जसप्रीत बुमराह
अर्शदीप सिंह
वरुण चक्रवर्ती
कुलदीप यादव
हर्षित राणा
रिंकू सिंह
इसे भी पढ़ें
Sports News: ओवल टेस्ट में अर्शदीप डेब्यू करेंगे, आकाश की वापसी या कुलदीप को मौका