नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा श्रीलंका दौरे के लिए आज होने की संभावना है।
आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने के बाद ही रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है और अब उनकी जगह कप्तान कौन होगा, इसको लेकर अलग अलग खबरें सामने आ रही है।
पहले हार्दिक पंड्या को यह जिम्मेदारी दिए जाने की बात कही जा रही थी लेकिन अब सूर्यकुमार यादव का नाम अचानक से चर्चा में आ गया है। अब चयनकर्ता उनको 2026 टी20 विश्व कप तक कप्तान बनाने पर विचार कर रहे हैं।
श्रीलंका दौरे पर जा रही टीम इंडिया
भारतीय टीम 27 जुलाई से 7 अगस्त के बीच श्रीलंका दौरे पर 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। दोनों ही फॉर्मेट में अलग अलग कप्तान बनाए जाने पर चयनकर्ता विचार कर रहें है।
टीम के नए कोच गौतम गंभीर ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि वह हर फॉर्मेट में अलग कप्तान देखना पसंद करेंगे।
हार्दिक पंड्या ने बीसीसीआई से वनडे से निजी कारणों से आराम मांगा है और टी20 में चोट की वजह से अंदर बाहर होते रहने की वजह से चयनकर्ता सूर्यकुमार यादव को बतौर कप्तान के रूप में अपनी पहली पसंद के तौर पर देख रहे हैं।
फिटनेस की समस्या के कारण पांडया का कट सकता है पत्ता
भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अगले टी20 विश्व कप यानी 2026 तक इस फॉर्मेट का कप्तान बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है। हार्दिक पंड्या को अब तक उप कप्तान होने की वजह से स्वाभाविक पसंद माना जा रहा था लेकिन उनके लगातार चोटिल होकर बाहर बैठने की वजह से चयनकर्ता और नए मुख्य कोच गौतम गंभीर सूर्यकुमार को यह जिम्मेदारी देना चाहते हैं।
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में भारत की कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर की पहली पसंद हैं।
श्रीलंका के खिलाफ संभावित टी20 टीमः
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, हर्षित राणा।
इसे भी पढ़ें
आखिरी मैच जीतकर जीत का चौका लगाने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया