घाटशिला से 11 और बहरागोड़ा से 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
जमशेदपुर। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशी मैदान में है। जबकि, बहरागोड़ा से 15 प्रत्याशी मैदान में है। घाटशिला में मुख्य रूप से जेपीपी पार्टी से सूर्य सिंह बेसरा, भाजपा से बाबूलाल सोरेन और झामुमो से रामदास सोरेन खड़े हैं।
तो वहीं, बहरागोड़ा विधानसभा सीट से भाजपा से दिनेशानंद गोस्वामी, झामुमो से समीर कुमार मोहंती समेत अन्य अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
घाटशिला से पुराने आंदोलनकारी नेता सूर्य सिंह बेसरा भी चुनाव मैदान में हैं। कहा जा रहा है कि वह झामुमो और एनडीए दोनों का ही समीकरण बिगाड़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें