Suresh Raina:
नई दिल्ली, एजेंसियां। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना आज बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में बेटिंग ऐप केस में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचेंगे। रैना को यह समन ईडी द्वारा ‘वनएक्सबेट’ नामक अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के प्रचार से जुड़े मामले में भेजा गया था।
ईडी की जांच के अनुसार
ईडी की जांच के अनुसार, वनएक्सबेट खुद को कौशल आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म बताता है, लेकिन इसका संचालन ऐसे एल्गोरिद्म और तरीके से किया गया है जो भारतीय कानूनों के तहत इसे गैरकानूनी सट्टेबाजी ऑपरेशन की श्रेणी में लाते हैं।
क्या है मामला?
वनएक्सबेट ने सुरेश रैना को “रेस्पॉन्सिबल गेमिंग एंबेसडर” के रूप में नामित किया था। ईडी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रैना को इस प्रचार के लिए कितनी राशि दी गई? क्या उन्हें इस प्लेटफॉर्म की प्रकृति की पूरी जानकारी थी? क्या उन्होंने इसके जरिए किसी प्रकार की वित्तीय भागीदारी की? ईडी के सूत्रों के अनुसार, रैना से पूछताछ में यह भी जानने की कोशिश होगी कि उन्होंने किसी अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे या नहीं, और क्या उन्होंने भारत में इस प्लेटफॉर्म को प्रमोट किया।
पिछले मामलों में कई हस्तियां शामिल
इस केस में केवल सुरेश रैना ही नहीं, कई अन्य प्रसिद्ध नाम भी शामिल हो चुके हैं। हाल ही में अभिनेता राणा दग्गुबाती ईडी के सामने पेश हुए थे। उनसे यह पूछा गया कि क्या उन्होंने ऐप के प्रचार के बदले कोई राशि ली थी और उस पैसे का इस्तेमाल कहां किया गया? मई 2025 में, तेलंगाना पुलिस ने प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती समेत 25 फिल्मी हस्तियों के खिलाफ ऑनलाइन सट्टेबाजी के प्रचार से जुड़े मामले में केस दर्ज किया था।
ईडी की कार्रवाई जारी
प्रवर्तन निदेशालय फिलहाल देशभर में अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े कई मामलों की जांच कर रहा है, जिनमें करोड़ों रुपये के निवेश और ठगी के आरोप लगे हैं। अधिकारियों का मानना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और भी नाम सामने आ सकते हैं और नए समन जारी हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें