नई दिल्ली, एजेंसियां। मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सहमति प्रदान की।
दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट होगी।
न्यायमूर्ति बी आर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने सिसोदिया की याचिकाओं पर सीबीआई और ईडी से जवाब मांगा तथा मामले पर अगली सुनवाई के लिए 29 जुलाई की तारीख तय कर दी है।
इसे भी पढ़ें
मनीष सिसोदिया सुनवाई में देरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट की शरण में