नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के कथित शऱाब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई।
दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। इस मामले में अब मंगलवार यानी 10 सितंबर को फैसला सुनाया जायेगा।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की हैं। एक में अंतरिम जमानत की अपील की गई है और दूसरी में जांच एजेंसी सीबीआई की कार्रवाई को चुनौती दी गयी है।
केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अगर अरविंद ने निचली अदालत में न जा कर सीधा हाईकोर्ट का रुख किया तो इसका मतलब है कि उन्होंने अपना एक चांस खोया।
ऐसे मे नुकसान तो अरविंद का ही है। इस पर सीबीआई को आपत्ति नहीं करनी चाहिए। फ़िलहाल सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया।
इसे भी पढ़ें