नई दिल्ली, एजेंसियां। तिरुपति लड्डू प्रसाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जज ने इस मामले में आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू पर सवाल उठाए। केंद्र सरकार से सवाल किए। मामले की अगली सुनवाई 3 अक्टूूबर को होगी।
जांच पूरी होने से पहले सीएम ने बयान क्यों दियाः
सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर कोर्ट ने सवाल उठाए कि जांच पूरी होने से पहले आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने प्रसाद में एनिमल फैट मिलावट का बयान क्यों दिया?
कोर्ट ने केंद्र से बताने कहा कि राज्य की तरफ से गठित एसआईटी को जांच करने दें या किसी निष्पक्ष संस्था को जांच सौंपें। मामले की 3 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी।
प्रसाद में मिलावट का है आरोपः
तिरुपति लड्डू प्रसाद मामले पर जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की बेंच ने सुनवाई की।
सुब्रमण्यम स्वामी समेत दूसरे याचिकाकर्ताओं ने प्रसाद में एनिमल फैट के मिलावट के आरोप की जांच एसआईटी बनाकर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराए जाने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें