UAE बेस्ड कंपनी की मांग- अडाणी का टेंडर रद्द हो
नई दिल्ली, एजेंसियां। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को धारावी रिडेवलेपमेंट प्रोजेक्ट (DRP) के लिए चल रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। साथ ही बॉम्बे हाईकोर्ट के अडाणी ग्रुप के पक्ष में दिए फैसले को पलटने से भी इनकार कर दिया।
यूएई बेस्ड सेकलिंक टेक्नोलॉजीज कॉरपोरेशन की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि प्रोजेक्ट पर काम पहले ही शुरू हो चुका है, जिसमें कुछ रेलवे क्वार्टरों को ध्वस्त करना भी शामिल है।
सेकलिंक ने महाराष्ट्र सरकार के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें सेकलिंक की पिछली बोली को रद्द करने के बाद धारावी प्रोजेक्ट को अडाणी प्रॉपर्टीज लिमिटेड को देने का फैसला किया गया था।
इसे भी पढ़ें
अडाणी ग्रुप की 32वीं AGM, अडाणी बोले- हिंडनबर्ग की रिपोर्ट हमें बदनाम करने के लिए बनाई गई थी