कहा- सभ्यता और नैतिकता बनाए रखें, ताकि हर उम्र के लोग इसे देख सके
नई दिल्ली, एजेंसियां। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया को अपने पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो ‘ को जारी रखने की अनुमति दे दी। हालांकि कोर्ट ने शर्त रखी कि वो अपने शो में कुछ भी अश्लील नहीं दिखाएंगे।
शो चालू रखने की मांग की थीः
यूट्यूबर ने कोर्ट में एक आवेदन दायर कर आदेश के एक हिस्से को हटाने की मांग की थी, जिसमें उसे अपने शो प्रसारित करने से रोक दिया गया था।
अभद्र टिप्पणी के कारण फंसे थे विवाद मेः
दरअसल, समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में माता-पिता पर अभद्र टिप्पणी के विवाद के बाद देश के कई शहरों में उन पर FIR हुई थीं। इसके बाद अलाहबादिया के पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ में सेलिब्रिटीज ने आने से इनकार कर दिया था।
इसे भी पढ़ें