Kamalini Mukherjee:
चेन्नई, एजेंसियां। तेलुगू सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री कमलिनी मुखर्जी ने अचानक फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली, जिससे उनके फैंस काफी हैरान रह गए। कमलिनी ने कई भाषाओं में काम किया है तेलुगू, मलयालम, तमिल, हिंदी और बंगाली और 2000 के दशक की शुरुआत में ‘आनंद’, ‘स्टाइल’ और ‘गोदावरी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता। उनकी आखिरी तेलुगू फिल्म ‘गोविंदुडु अंडारिवाडेले’ (2014) थी, जिसमें उन्होंने राम चरण और काजल अग्रवाल के साथ काम किया।
कमलिनी ने एक इंटरव्यू में बताया:
हाल ही में कमलिनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने तेलुगु फिल्मों से दूरी क्यों बनाई। उन्होंने कहा कि सेट पर सभी सहयोगी बहुत अच्छे थे, लेकिन उन्हें अपने किरदारों से संतुष्टि नहीं मिलती थी। कई बार उनके महत्वपूर्ण सीन को कट कर दिया जाता था या निर्देशक के विचार से उनका रोल अच्छा नहीं दिखता था।
इस वजह से उन्हें काफी ठेस पहुंची और उन्होंने सोचा कि बेहतर होगा कि वे इस भाषा की फिल्मों से पीछे हट जाएं और अन्य भाषाओं में काम करें।कमलिनी ने बाद में तमिल फिल्म ‘इरावी’ और मलयालम ब्लॉकबस्टर ‘पुलिमुरुगन’ (2016) में भी अभिनय किया। उन्होंने कई दिग्गज कलाकारों जैसे कमल हासन, चिरंजीवी, नागार्जुन और मोहनलाल के साथ काम किया है।
अब कमलिनी मुखर्जी ने अपने शादीशुदा जीवन को प्राथमिकता देते हुए फिल्मी दुनिया से दूर रहने का फैसला किया है। भले ही वह अब स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन उनकी अदाकारी और खूबसूरत अंदाज को फैंस आज भी याद करते हैं।
इसे भी पढ़ें
SS Rajamouli Makkhi: एसएस राजामौली की मक्खी, कैसे एक छोटी मक्खी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम?