बेंगलुरू: ट्रेविस हेड के शतक समेत अपने बल्लेबाजों के आक्रामक प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाये ।
हेड ने 41 गेंद में 102 रन बनाये जबकि हेनरिच क्लासेन ने 31 गेंद में 67 रन बनाये । अब्दुल समद ने 10 गेंद में 37 रन बनाये ।
सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच आईपीएल के मैच का स्कोर इस प्रकार है ।
सनराइजर्स हैदराबाद पारी :
अभिषेक शर्मा का फर्ग्युसन बो टॉपली 34
ट्रेविस हेड का डु प्लेसी बो फर्ग्युसन 102
हेनरिच क्लासेन का विशाख बो फर्ग्युसन 67
एडेन माक्ररम नाबाद 32
अब्दुल समद नाबाद 37
अतिरिक्त : 15 रन
कुल योग : 20 ओवर में तीन विकेट पर 287 रन
विकेट पतन : 1 . 108, 2 . 165, 3 . 231
गेंदबाजी : जैक्स 3 . 0 . 32 . 0
टॉपली 4 . 0 . 68 . 1
दयाल 4 . 0 . 51 . 0
फर्ग्युसन 4 . 0 . 52 . 2
विशाक 4 . 0 . 64 . 0
लोमरोर 1 . 0 . 18 . 0।
इसे भी पढ़ें
भारत के पास सीमा के भीतर और उसके पार अपने लक्ष्य पर हमला करने की क्षमता है : राजनाथ