Sunny Deol:
मुंबई, एजेंसियां। टीवी के पॉपुलर क्राइम शो CID का सीजन 2 इस वक्त दर्शकों के बीच खूब चर्चा में है। जहां एसीपी प्रद्युमन नए-नए केस सुलझा रहे हैं, वहीं सीनियर इंस्पेक्टर दया भी नए ट्रैक में छाए हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड एक्टर सनी देओल भी कभी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं?
सनी देओल ने शो में IAS ऑफिसर की भूमिका निभाई थी, जहां उन्होंने एसीपी प्रद्युमन को एक अहम केस सौंपा था और खुद भी गुंडों को जमकर फटकार लगाई थी। यह वीडियो तो नए सीजन का नहीं बल्कि पहले के एक एपिसोड का है, लेकिन इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया।
सनी देओल का CID में खास अंदाज
सनी देओल को आप फिल्मों में अक्सर एक्शन और डायलॉगबाजी करते देखते आए हैं। लेकिन CID में उनका किरदार कुछ अलग था — वह एक सीनियर अधिकारी के तौर पर नजर आए, जिन्होंने टीम को एक सड़क हादसे के केस में मदद के लिए बुलाया। हालांकि केस की तहकीकात में यह एक्सीडेंट नहीं, बल्कि हत्या निकला।
गेस्ट अपीयरेंस में आए थे सनी देओल
सनी देओल CID में गेस्ट के तौर पर आए थे, एपिसोड नंबर 1020 में। उन्होंने अपनी ईमानदारी और काम के लिए एसीपी प्रद्युमन से तारीफें सुनीं और टीम के साथ मिलकर केस सुलझाया। यह पहली बार नहीं था जब वे CID में नजर आए थे। 2013 में अपनी फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ के प्रमोशन के दौरान भी वे एक दिन के लिए CID टीम का हिस्सा बने थे।
‘सिंह साब द ग्रेट’ का हाल
साल 2013 में रिलीज हुई ‘सिंह साब द ग्रेट’ का बजट 35 करोड़ था, लेकिन भारत में इसने केवल 26 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिससे यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। बावजूद इसके, सनी देओल की CID में उपस्थिति को फैंस ने खूब सराहा और अब वे चाहते हैं कि सनी फिर से शो में आएं और टीम की मदद करें।
इसे भी पढ़ें