फ्लोरिडा तट पर 4 एस्ट्रोनॉट्स के साथ लैंड हुआ ड्रैगन कैप्सू
फ्लोरिडा, एजेंसियां। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर फंसे एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने (286) बाद धरती पर लौटे। उन्होंने इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के ‘ड्रैगन’ स्पेसक्राफ्ट से वापसी की। ड्रैगन कैप्सूल में क्रू-9 के दो और एस्ट्रोनॉट निक हेग और अलेक्जेंडर गोरबुनोव भी सवार थे। चारों एस्ट्रोनॉट्स 17 घंटे की यात्रा के बाद फ्लोरिडा के तट पर लैंड हुए। सुनीता और बुच बोइंग 6 जून 2024 को NASA के 8 दिन के जॉइंट ‘क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन’ पर स्पेस स्टेशन गए थे, लेकिन स्टारलाइनर के थ्रस्टर में खराबी की वजह से उन्हें वहीं रुकना पड़ा।
ऐसे बाहर आये चारोः
सबसे पहले क्रू कमांडर निक हेग को बाहर लाया गया। इसके बाद अलेक्जेंडर गोरबुनोव, सुनीता विलयम्स और आखिर में बुच विल्मोर बाहर आए। इसके बाद उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
सबसे ज्यादा समय तक स्पेस में रहने का रिकॉर्ड:
रूसी एस्ट्रोनॉट वालेरी पोल्याकोव के नाम अंतरिक्ष में सबसे लंबे समय तक लगातार रहने का रिकॉर्ड है, उन्होंने 8 जनवरी 1994 से 22 मार्च 1995 तक मीर स्पेस स्टेशन पर 437 दिन बिताए थे। वहीं ISS पर एक बार में सबसे ज्यादा (371 दिन) समय तक रहने का रिकॉर्ड फ्रैंक रूबियो के नाम है।
सबसे ज्यादा समय तक स्पेस में रहने का रिकॉर्डः
पैगी व्हिटसन: 675 दिन
सुनीता विलियम्स: 608 दिन
जेफ विलियम्स: 534 दिन
मार्क वेंडे हेई: 523 दि
इसे भी पढ़ें
सुनीता विलियम्स को धरती पर लाने वाले ड्रैगन कैप्सूल की ये हैं खूबियां, क्या है खास