राजमहल से लड़ सकते हैं चुनाव
राजमहल। ED की गिरफ्त से फरार चल रहे डाहू यादव के भाई सुनील यादव ने नामांकन पर्चा खऱीदा है। कयास लगाये जा रहे हैं कि वो राजमहल से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।
बता दें कि अवैध पत्थर माइनिंग का सरगना राजेश यादव उर्फ डाहू यादव की बड़ी बेसब्री से तलाश चल रही है।
एक साल से फरार है डाहू यादवः
एक साल से अधिक समय से पुलिस के साथ-साथ ED और CBI जैसी एजेंसियों के लिए डाहू यादव चुनौती बना हुआ है।
सुप्रीम कोर्ट तक ने उसे अगस्त महीने में दो हफ्ते के भीतर ED कोर्ट में सरेंडर करने का आदेश दिया था, लेकिन वो अब तक फरार है।
इसे भी पढ़ें
इंडी गठबंधन को झटका,चमरा लिंडा निर्दलीय लड़ेंगे, खरीदा पर्चा