मुंबई। टीम इंडिया के चीफ कोच गौतम गंभीर ने कुछ दिन पहले रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेस में कहा था कि आपका कप्तान इस तरह के टेंपों में बल्लेबाजी करता है
तो व ड्रेसिंग रूप तक एक मैसेज पहुंचाता है। हम यह देखते हैं कि उस खिलाड़ी ने मैच में कैसा इम्पैक्ट छोड़ा है। लेकिन इस बात से पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर खुश नहीं हैं और उन्होंने गंभीर के इस बयान पर सवाल खड़े किए हैं।
वहीं इस बयान पर सुनील गावस्कर ने सवाल खड़े कर दिये हैं। गावस्कर का मानना है कि रोहित अगर थोड़ा सा समय और बल्लेबाजी कर लें तो टीम का स्कोर काफी बड़ा हो सकता है। गावस्कर ने कहा: पिछले 2 सालों से वह इसी दृष्टिकोण का पालन कर रहे हैं।
इसकी शुरुआत भारत में वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी और वह इसी फॉर्मूले पर टिके हुए हैं। उन्हें कुछ सफलता मिली है, हालांकि शायद उतनी नहीं जितनी उनकी प्रतिभा को मिलनी चाहिए। वह एक अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जिनके पास ऐसे शॉट हैं जो खेल में बहुत कम लोगों के पास हैं।
इसे भी पढ़ें