Sukanta Majumdar:
कोलकाता, एजेंसियां। केंद्रीय नेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुकांत मजूमदार ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में पहले ही स्पष्ट किया है कि देशभर में SIR लागू किया जाएगा। हालांकि कई राजनीतिक दल इस प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं, मजूमदार ने ममता बनर्जी और टीएमसी द्वारा किए गए अपमानजनक और धमकी भरे शब्दों को हैरान करने वाला बताया।
मजूमदार ने सवाल उठाया:
मजूमदार ने सवाल उठाया कि ममता बनर्जी SIR का इतना जोरदार विरोध क्यों कर रही हैं। उनका कहना था कि इसका सीधा मतलब है कि फर्जी नाम, मृत मतदाता, स्थानांतरित मतदाता और घुसपैठिए टीएमसी के वोट बैंक का हिस्सा हैं। उन्होंने आगे कहा कि टीएमसी के सांसद और विधायक उनके खिलाफ धमकियां दे रहे हैं और खून बहाने की बात कह रहे हैं। मजूमदार ने चुनौती देते हुए कहा कि अब देखना होगा कि टीएमसी के पास उनके सीने में कितनी गोलियां हैं।
केंद्रीय नेता ने लोकतंत्र को स्वीकार्य बताया:
केंद्रीय नेता ने लोकतंत्र में विरोध को स्वीकार्य बताया, लेकिन जोर देकर कहा कि धमकियों और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल लोकतांत्रिक प्रक्रिया में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। SIR के तहत देशभर में मतदाता सूची की गहन समीक्षा की जाएगी, ताकि फर्जी वोट, मृतक मतदाता और घुसपैठिए पहचान में आएं।
मजूमदार के इस बयान से पश्चिम बंगाल की सियासी हलचल बढ़ गई है। टीएमसी की प्रतिक्रिया अब चुनावी माहौल में और तेज़ी ला सकती है। SIR प्रक्रिया और टीएमसी के विरोध को लेकर आगामी दिनों में राजनीतिक बहस और अधिक गरमाने की संभावना है, जिससे राज्य में चुनावी लड़ाई और रोचक होने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें