Sudhanshu Trivedi:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने 30 जून 2025 को विपक्षी INDIA गठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने तेजस्वी यादव के वक्फ अधिनियम को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और आरोप लगाया कि विपक्ष ‘नमाजवाद’ को बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष संविधान का अपमान कर रहा है और दलित, पिछड़े, वंचित वर्गों के आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रहा है।
Sudhanshu Trivedi: त्रिवेदी ने कहा
त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने शरिया कानून को संविधान से ऊपर रखने का प्रयास किया और एएमयू व जामिया जैसे संस्थानों में SC/ST/OBC आरक्षण को खत्म किया। उन्होंने यह भी कहा कि धारा 370 के जरिए जम्मू-कश्मीर में भी इन वर्गों के अधिकार छीने गए थे। उनका दावा है कि बंगाल और कर्नाटक में मुस्लिम जातियों को ओबीसी में शामिल कर वास्तविक पिछड़ों का हक छीना गया।
वक्फ अधिनियम पर तेजस्वी यादव से सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि वक्फ की जमीनों पर बने अस्पताल, कॉलेज और संस्थान कहां हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड अब धार्मिक संस्थानों जैसे गुरुद्वारों पर भी दावा कर रहा है, जैसा कि यमुनानगर में हुआ।
Sudhanshu Trivedi: त्रिवेदी ने स्पष्ट किया
त्रिवेदी ने स्पष्ट किया कि वक्फ संशोधन अधिनियम अब संसद और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून का रूप ले चुका है, और यह सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने इलाहाबाद और कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि न्यायपालिका ने भी इस अधिनियम का समर्थन किया है। भाजपा नेता ने इसे संविधान और आरक्षण विरोधी राजनीति करार दिया।
इसे भी पढ़ें
राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की सूची में आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी के नाम शामिल