लोहरदगा। आजसू पार्टी द्वारा लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में लगातार पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की पत्नी नेहा महतो व आजसू की प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने भंडरा प्रखंड के बड़ा अम्बेरा में पदयात्रा की।
पदयात्रा के दौरान डोर टू डोर लोगों से मिलकर अपना पर्चा लोगों के बीच वितरित किया।
नेहा महतो नीरू के लिए मांगें वोटः
वहीं मौके पर नेहा महतो ने कहा कि लोहरदगा सीट से प्रत्याशी नीरू शांति भगत पक्ष में पदयात्रा कर रहे हैं जहां लोगों से डोर टू डोर मिलना हो रहा है और लोग स्वर्गीय कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत का खुली बाहों से स्वागत कर रहे हैं।
वहीं मौजूदा विधायक के नकारात्मक रवैये से लोग नाराज दिख रहे क्योंकि क्षेत्र में उन्होंने कोई काम नहीं किया बस जनता को ठगने का काम किया। पदयात्रा के दौरान लोगों से मिलकर आजसू के पक्ष पर वोट करने की अपील की और लोगों को अपना संकल्प बताया।
इसे भी पढ़ें