आगरा, एजेंसियां। इंडियन एयर फोर्स ने आगरा के मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में बैटल फील्ड हेल्थ इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर मेडिकल सर्विसेज (भीष्म) पोर्टेबल अस्पताल का सफल परीक्षण किया।
वायुसेना के एएन-32 विमान से पैराशूट की मदद से करीब 720 किलो वजन के पोर्टेबल अस्पताल ‘भीष्म’ को जमीन पर उतारा गया।
भीष्म अस्पताल को करीब 1000 फुट की ऊंचाई से गिराकर सफल परीक्षण किया गया।
इमरजेंसी या प्राकृतिक आपदा में भीष्म अस्पताल को विमान या हेलिकॉप्टर से उतारकर 8 मिनट में इलाज मुहैया किया जाएगा।
भीष्म को लद्दाख और कारगिल जैसे पहाड़ी इलाकों में इस्तेमाल किया जाएगा। वाटरप्रूफ भीष्म अस्पताल सोलर एनर्जी और बैटरी से चलता है।
इसे भी पढ़ें