रांची। नवरात्रि और दशहरा संपन्न होने के बाद छात्र एक बार फिर आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं। इसे लेकर रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में सोमवार को छात्रों ने अदालत लगाई है।
इसमें राज्य के सभी जिलों से छात्र पहुंचे हैं। छात्र नेता इमाम सफी ने बताया कि सभी 24 जिला से लगभग एक लाख छात्र मोरहाबादी पहुंचे हैं।
जेएसएससी- सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्र
दरअसल, जेएसएससी- सीजीएल परीक्षा में ही कथित अनियमितता को लेकर छात्र आन्दोलित हैं। छात्रों की मांग है कि परीक्षा रद्द करके फिर से करायी जाये। इसी की रणनीति तैयार करने के लिए आज यह ‘छात्र अदालत’ आहूत की गयी है।
बता दें कि छात्रों ने जेएसएससी सीजीएल और अन्य परीक्षार्थी से अपील की है कि वे चट्टानी एकता का परिचय दें। 26 और 30 सितंबर की तरह एकजुटता दिखायें।
इसे भी पढ़ें