कोलकाता, एजेंसियां। Nabanna Protest: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर कोलकाता में छात्रों का प्रदर्शन जारी है।
कोलकाता पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है। प्रदर्शनकारी भारी संख्या में सड़कों पर हैं। जगह-जगह नारेबाजी की जा रही है।
एक वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस द्वारा लगाए गए लोहे की दीवार को प्रदर्शनकारियों ने गिरा दिया है। इसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठियां बरसाई, जिसके बाद भीड़ इधर उधर हुई।
प्रदर्शन को ‘नबन्ना अभियान’ का नाम दिया गया है। हावड़ा में स्थित नबन्ना भवन राज्य सचिवालय है, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
प्रदर्शन को लेकर कोलकाता में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। हावडा ब्रिज को बंद कर दिया गया है।
ब्रिज पर लोहे की दीवार पुलिस की ओर से खड़ी की गई है। सीएम आवास की सुरक्षा कड़ी की गई है।
बैरिकेडिंग के चेक पर लगाये गये तेल
वीडियो में दिख रहा है कि कोलकाता के हेस्टिंग्स में फोर्ट विलियम के पीछे के चेक गेटों पर तेल लगाया जा रहा है, ऐसा इसलिए ताकि प्रदर्शनकारियों को बैरिकेड्स पर चढ़ने से रोका जा सके।
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दुष्कर्म-हत्या मामले को लेकर आज नबान्ना तक मार्च का आह्वान किया गया है।
6,000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती
शहर में कोई अशांति न फैले इसके लिए करीब 6,000 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की सड़कों पर तैनाती की गयी है। 19 जगहों पर बैरिकेडिंग की गयी है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी भी सड़कों पर खड़े होकर सुरक्षा-व्यवस्था पर नजर रख हुए हैं।
नबान्न के पहले हेस्टिंग्स में भीड़ को कम करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए ”वज्र” वाहन को तैनात किया गया है।
ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है। हावड़ा कमिश्नरेट के करीब दो हजार पुलिसकर्मी नबान्न के आसपास तैनात हैं।
कोलकाता में कौन कर रहा है प्रदर्शन?
छात्र संगठन ‘पश्चिम बंगा छात्र समाज’ और ‘संग्रामी जौथा मंच’ अपनी ‘नबान्न अभिजन’ रैली आयोजित कर रहे हैं। प्रशासन इस आयोजन को अवैध घोषित कर चुका है।
पश्चिम बंगा छात्र समाज एक अपंजीकृत छात्र समूह है, जबकि संग्रामी जौथा मंच राज्य सरकार के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है, जो अपने महंगाई भत्ते (डीए) को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर करने की मांग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
कोलकाता रेप केस- आरोपी ने जुर्म कबूला, पॉलीग्राफ टेस्ट में कहा- घटना से पहले गया था रेडलाइट एरिया