रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय छात्र जदयू की टीम प्रदेश सचिव मो आसिफ इकबाल और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय छात्र जदयू की अध्यक्ष तन्वी बरदियार के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ नमिता सिंह से मुलाकात कर छात्र-छात्राओं की ओर से मांगपत्र सौंपा।
मांगपत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए हर डिपार्टमेंट में सेनेटरी पैड या वेंडिंग मशीन की व्यवस्था हो।
छात्र-छात्राओं के लिए उचित मूल्य पर मिलने वाली “दवा दोस्त ” की काउंटर की व्यवस्था की जाए। विश्वविद्यालय में स्टेशनरी काउंटर और ज़ेरॉक्स मशीन की व्यवस्था की जाए। विश्वविद्यालय में करीब 17000 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। विश्वविद्यालय में सिर्फ एक नर्स है, जिससे मूल रूप से मेडिकल सुविधा नहीं मिल पाती है। ऐसे में नर्स की संख्या बढ़ाया जाए। इसके अलावा एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराया जाए।
सारे डिपार्टमेंट में प्राइमरी मेडिकल किट मुहैया कराया जाए। इसके अलावा अन्य मांगों से भी प्रतिकुलपति को अवगत कराया गया।
प्रतिकुलपति से मिलनेवाले प्रतिनिधिमंडल में आसिफ इकबाल, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय छात्र जदयू के प्रभारी शमी अहमद, अध्यक्ष तन्वी बरदियार, कार्यकारी अध्यक्ष अमन कुमार साहू, मानसी विश्वास, प्राची सिंह, प्रिया कुमारी,जोया नसीम , तेजू मिर्धा, जावेद आलम, निशांत कुमार तथा अन्य के नाम शामिल हैं।