Bihar Govt Jobs 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार में सरकारी नौकरी पाने का बड़ा अवसर सामने आया है। केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (CSBC), बिहार ने मद्य निषेध कांस्टेबल, मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल और जेल वार्डर के कुल 4142 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत मद्य निषेध और मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल के 1711 पद तथा जेल वार्डर के 2417 पद भरे जाएंगे।
कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?
आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और 5 नवंबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड और संस्कृत बोर्ड से इंटरमीडिएट समकक्ष योग्यता वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई है, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट दी गई है।
कैसे करें आवेदन:
• CSBC की वेबसाइट पर जाएं और Prohibition Dep टैब पर क्लिक करें।
• अप्लाई लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।
• फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
• निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे, जिनका समय दो घंटे होगा।यह भर्ती 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है और उम्मीदवारों को समय पर आवेदन कर इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें
Government Jobs: रेलवे में 434 पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए आवेदन की तारीख 18 सितंबर तक बढ़ी