Swami Chaitanyananda:
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के स्वयंभू बाबा स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ 2016 में FIR दर्ज कराई गई थी। अब उस छात्रा ने अपनी आपबीती साझा की है, जिसमें बाबा द्वारा किए गए मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक उत्पीड़न का खुलासा हुआ है। छात्रा ने बताया कि संस्थान में केवल आठ महीने पढ़ने के बाद उसे वहां से निकलना पड़ा, क्योंकि बाबा लगातार उसे परेशान करता रहा।
छात्रा ने बताया
छात्रा ने बताया कि बाबा उसे “बेबी” और “स्वीट गर्ल” कहकर बुलाता था। वह क्लास खत्म होने के बाद ऑफिस में अकेले बुलाकर अश्लील संदेश भेजता, गलत तरीके से टच करने की कोशिश करता और उसे दुबई पढ़ाई के बहाने फंसाने की कोशिश करता था। छात्रा के अनुसार, बाबा ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया और हॉस्टल में अकेले रहने पर मजबूर किया, साथ ही बातचीत पर रोक लगा दी।छात्रा ने FIR में यह भी कहा कि बाबा ने रात में फोन पर कॉल किया और उसे अच्छे होटलों में रुकवाने की बातें करता। उसने विरोध किया तो पीछा किया गया, और अन्य छात्राओं को उस पर दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया। पीड़िता के पिता ने इस सब पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और छात्राओं को भगाया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच विभिन्न राज्यों में रेड जारी कर के और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर रही है। मठ के हॉस्टल में 75 लड़कियों के रहने की व्यवस्था थी, लेकिन अब यह खाली है। पुलिस अब उस BMW कार की भी तलाश कर रही है, जिसका जिक्र पीड़ित छात्राओं ने शिकायत में किया।इस खुलासे से स्वामी चैतन्यानंद के संस्थान और उसके खिलाफ दर्ज मामलों की गंभीरता सामने आई है। पुलिस की कार्रवाई और रेड से उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी को न्याय के सामने लाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
Fire breaks: रांची में कार्तिक उरांव चौक के पास लगी आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका