Student dies in madrasa:
गोड्डा। गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के कस्बा गांव स्थित उम्मूल मोमिन जामिया आयशा लिल बनात मदरसा में गुरुवार को एक छात्रा की संदिग्ध मौत हो गई। मृतका बिहार के सनोखर थाना क्षेत्र कुशाहा की रहने वाली 14 वर्षीय अमनुर खातून है।
वह पिछले सात सालों से इस मदरसे में रहकर मौलवी की पढ़ाई कर रही थी। घटना की खबर फैलते ही गांव और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई।
बिस्तर पर मिली लाशः
मृतका की बड़ी मामी सालीफान खातून को सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली कि अमनुर की तबीयत खराब है। जब वे मदरसे पहुंचीं तो देखा कि बच्ची बिस्तर पर मृत पड़ी हुई थी।
मामी ने बताया कि छात्रा के गले पर दाग था। वहीं, मदरसे में पढ़ने वाली अन्य छात्राओं ने बताया कि रात 10 बजे तक सबकुछ सामान्य था।
उसके बाद सभी सोने चले गए। किस वक्त यह घटना हुई, इसकी जानकारी किसी को नहीं मिल पाई।
अभिभावक बच्चों को ले गए घरः
मृतका के परिजनों ने सीधे तौर पर मदरसे के मौलवी पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मौलवी ने छात्रा को फांसी लगाकर मार दिया।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कई अभिभावक अपनी बच्चियों को घर ले गए। परिजनों के आरोप से तनाव की स्थिति बन गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।
पुलिस बोली- प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामलाः
घटना की सूचना मिलते ही महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद और थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शुरू में परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन काफी समझाने के बाद शव को गोड्डा भेजा गया।
एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।
इसे भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने मदरसा एक्ट को बताया संवैधानिक, हाईकोर्ट के फैसले को पलटा