दुमका। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज का विरोध दुमका में तेज हो गया है।
मंगलवार को छात्र समन्वय समिति के बैनर तले छात्रों ने एसपी कॉलेज के सामने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया और लाठीचार्ज की घटना की घोर निंदा की।
छात्र नेता श्याम देव हेंब्रम ने कहा कि आंदोलनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज किया जाना अस्वीकार्य है और यह संघर्ष छात्रों के हक के लिए है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने तुरंत कोई ठोस कदम नहीं उठाया और छात्रों पर लगाए गए गंभीर धाराओं को नहीं हटाया, तो राज्यभर में छात्रों द्वारा जेल भरो आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
इसे भी पढ़ें
झारखंड हाईकोर्ट ने JSSC-CGL परीक्षा कराने वाली एजेंसी की याचिका की खारिज