Stock Market:
नई दिल्ली, एजेंसियां। GST काउंसिल की 56वीं बैठक से पहले मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 360 अंक की छलांग लगाकर 80,520 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 28 अंक यानी 0.1% बढ़कर 24,653 पर कारोबार करता नजर आया। यह तेजी निवेशकों में जीएसटी सुधारों को लेकर उम्मीदों और वैश्विक बाजारों में सकारात्मक माहौल के कारण आई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज सेंसेक्स
रिलायंस इंडस्ट्रीज सेंसेक्स में सबसे बड़ा टॉप गेनर रहा, इसके शेयर 1.4% की बढ़त के साथ 1,372 रुपये पर पहुंच गए। इसके अलावा इटरनल और बजाज फाइनेंस ने क्रमशः 1.1% और 0.7% की तेजी दिखाई। वहीं, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, हिंडाल्को, मारुति सुजुकी और एक्सिस बैंक जैसे शेयर नुकसान में रहे।सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मीडिया ने 0.82% की सबसे अधिक बढ़त दर्ज की, इसके बाद निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.34% और निफ्टी एफएमसीजी में 0.20% की तेजी आई। वहीं, निफ्टी आईटी में 0.42% की गिरावट देखी गई।
वैश्विक स्तर
वैश्विक स्तर पर भी निवेशकों की निगाहें यूरोजोन के सीपीआई आंकड़ों और अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग डेटा पर टिकी हैं। एशियाई बाजारों में भी सकारात्मक रुझान दिखा, जहां जापान का निक्केई 225 0.31%, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.45% और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.04% बढ़ा। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.41% नीचे गया।
निवेशक जीएसटी काउंसिल
विशेष रूप से, निवेशक जीएसटी काउंसिल की बैठक से संभावित कर सुधारों पर नजर बनाए हुए हैं, जबकि शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में पीएम मोदी, शी जिनपिंग और पुतिन की मुलाकात का भी बाजार पर असर देखा जा रहा है। एनएसई की पहली वीकली एक्सपायरी भी इस सप्ताह निवेशकों के मूड को प्रभावित कर सकती है। कुल मिलाकर, बाजार में उत्साह और उम्मीदों का मिला-जुला माहौल बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें
Stock Market: IT शेयरों में जबरदस्त उछाल, TCS-Infosys-Wipro ने दिखाई रफ्तार