नई दिल्ली। पिछले दिनों दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि अभी तक देश के 62 लाख से अधिक लाभार्थियों को लगभग 11 हजार करोड़ रुपए मिल चुके हैं। ये आंकड़ा छोटा नहीं है। ये उन लोगों का मोदी पर भरोसा ही है।
सब्जी का ठेला लगाने वाले, गोलगप्पे, टिकिया-चाट, चाऊमीन-नूडल्स और छोले-भटूरे का ठेला लगाने वालों को कर्ज लेने के लिए सूदखोरों की शरण में जाने की जरूरत नहीं है।
जो भारी-भरकम ब्याज पर कर्ज देते हैं, जिससे छोटे-मोटे कारोबार करके अपना पेट पाल रहे लोग कर्ज के जाल में उलझते जाते हैं। केंद्र सरकार ऐसे ही लोगों के लिए एक स्कीम लेकर आई है, जो उनके लिए मददगार साबित हो रही है। यह स्कीम है प्रधानमंत्री स्वनिधि स्कीम।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना छोटे-मोटे व्यापारी और रेहड़ी-पटरी लगाने वाले नागरिकों के लिए ही है, जिसके तहत उन्हें व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए कर्ज मुहैया कराया जाता है। यह स्कीम बिना किसी गारंटी या शर्त के ऐसे लोगों को लोन देती है।
क्या है पीएम स्वनिधि स्कीम
पीएम स्वनिधि स्कीम में सरकार 10,000 रुपए से 50,000 रुपए तक लोन देती है। इस स्कीम में पहली बार 10,000 रुपए लोन मिलता है। दूसरी बार 20,000 और तीसरी बार में 50,000 रुपए तक का कर्ज दिया जाता है।
ध्यान रहे योजना में मिली लोन की राशि को 12 महीने यानी 1 साल के भीतर वापस करनी होती है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ऋण सब्सिडी
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों को सस्ते ब्याज दर पर 50 हजार रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही ब्याज सब्सिडी का लाभ भी दिया जाता है।
अगर कोई आवेदक इस योजना के तहत लिए जाने वाले लोन को समय से पहले चुका देता है तो उसे 7% तक की ब्याज सब्सिडी दी जाती है और साथ ही किसी तरह की पेनल्टी भी नहीं देनी पड़ती है।
पीएम स्वनिधि योजना के पात्र कौन
देश के छोटे और निम्न व्यापारी, रेहड़ी-पटरी और ठेले लगाने वाले लोग पीएम स्वनिधि योजना का लाभ ले सकते हैं और इस योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। ध्यान रहे इस योजना का लाभ केवल छोटे और मध्यम स्तर का व्यापारी ही ले सकता है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए आवेदन कैसे करें
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आवेदन के लिए आपको किसी भी नजदीकी सरकारी बैंक में जाना होगा और पीएम स्वनिधि योजना के लिए आवेदन पत्र की मांग करनी होगी।
उस आवेदन पत्र में मांगी गई सारी जानकारी आपको सही से दर्ज करनी होगी और सारे दस्तावेजों के साथ सबमिट करना होगा। आवेदन में आपको यह भी बताना होगा कि आप किस बिजनेस के लिए लोन ले रहे हैं।
इसके बाद आपके सभी दस्तावेजों की जांच होगी, यदि सब कुछ सही पाया जाता है तो आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा और कुछ समय में आपके खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें
बिहार के एजुकेशन सिस्टम में डेप्यूटेशन रूपी दीमक, लग रही लाखों की बोली