रांची। 23 फरवरी को विधानसभा की बैठक होने जा रही है। इसे लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गये हैं।
विपक्ष सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है, वहीं सत्ता पक्ष विपक्ष के हमले का जवाब देने की तैयारी कर रहा है।
इसे लेकर गुरुवार की शाम भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। बैठक प्रदेश कार्यालय में शाम 7 बजे से होगी।
भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी ने इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की है। बैठक में बजट सत्र को लेकर चर्चा होनी है।
यह बैठक नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने बुलाई है। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और अमर बाउरी मिलकर करेंगे।
बजट सत्र शुरू को लेकर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। बैठक में सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बनेगी। साथ ही विधायकों द्वारा भेजे गये सवालों पर भी चर्चा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
महागठबंधन के विधायक दल आज बनायेंगे विपक्ष से निपटने की रणनीति





