रांची। झारखंड में फर्जीवाड़े का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां पैदा होने से पहले ही कई बच्चे होमगार्ड बन गये हैं। होमगार्ड में फर्जी बहाली का ये मामला चौंकानेवाला है।
विभागीय जांच में हुआ खुलासाः
इस मामले का खुलासा विभाग की जांच में हुआ है। विभागीय जांच में पता चला कि रविवार को धुर्वा पुलिस ने जिस आसिफ अंसारी को जेल भेजा है। उसके जन्म से पहले ही उसकी बहाली होमगार्ड में हो गई थी।
ऐसे हुई थी फर्जी बहालीः
दरअसल, इस मामले की भनक होमगार्ड जवानों को लोकसभा चुनाव के वक्त लगी, जिसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई। अधिकारियों ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच की, तो यह चौंकाने वाला मामला सामने आया।
विभागीय डीएसपी कौशिक ने बताया कि आसिफ अंसारी का जन्म 1993 में हुआ था। लेकिन होमगार्ड आरक्षी के रूप में उसे जो बैच नंबर मिला था, उसमें आसिफ की जन्म तिथि 1984 अंकित है।
जानकारी के मुताबिक, रक्षा वाहिनी के पदाधिकारी और कर्मियों की मदद से आसिफ की फर्जी तरीके से होमगार्ड जवान के रूप बहाली की गई थी।
इस फर्जी बहाली मामले में जो विभागीय रिपोर्ट सामने आई है, उसमें दो अन्य लोगों की फर्जी तरीके से होमगार्ड जवान के रूप बहाली की गई थी। इस मामले में आसिफ अंसारी के साथ जगदेव टोप्पो और निसार अहमद भी शामिल हैं।
कंपनी कमांडर निलंबितः
फर्जी नियुक्ति मामले में विभाग की ओर से धुर्वा थाना में कंपनी कमांडर कैलाश यादव और आसिफ अंसारी सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। जिसके बाद आसिफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इस मामले के सरगना कंपनी कमांडर कैलाश यादव को निलंबित कर दिया गया है। होमगार्ड डीजी अनिल पालटा ने इस मामले से संबंधित जारी आदेश में कंपनी कमांडर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
इसे भी पढ़ें