समस्तीपुर, एजेंसियां। बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12561) पर गुरुवार रात अज्ञात बदमाशों ने पथराव कर दिया, जिससे पेंट्री कार समेत तीन कोच की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।
इस घटना ने यात्रियों के बीच दहशत फैला दी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्रा ने बताया कि रात करीब 9:50 बजे जब जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास पहुंची, तभी कुछ बदमाशों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया।
पेंट्री कार और ए-1 तथा बी-2 कोचों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। हालांकि, घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है।
एक संदिग्ध हिरासत में
घटना के तुरंत बाद रेलवे अधिकारियों ने सतर्कता बरतते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद ट्रेन मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना कर दी गई।
घटना से यात्रियों में दहशत
स्थानीय लोगों के अनुसार, पथराव के बाद यात्रियों के बीच भय का माहौल बन गया था। लोको पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को तुरंत रोका और रेलवे सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंची।
समस्तीपुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) आरके सिंह ने बताया कि पेंट्री कार और दो बोगियों की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं।
घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से संयम बरतने की अपील की है और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें