कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल की कई सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। इस दौरान मेदिनीपुर में पथराव और भगदड़ की सूचना है। इस मामले में राज्यपाल ने गंभीरता दिखाई है और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है।
मेदिनीपुर में कथित पथराव की घटना पर राज्यपाल ने कहा कि सुरक्षा का जिम्मा अधिकारियों का है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि शांति और सद्भाव एक ऐसी चीज है जो बंगाल के लोग चाहते हैं और बंगाल के लोग इसके हकदार हैं।
यह सुनिश्चित करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि राज्य में कानून और व्यवस्था बनी रहे। हिंसा करने वालों पर मामला दर्ज होना चाहिए और कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है।
इसे भी पढ़ें